Entertainment

Upendra:दलित समुदाय पर कमेंट करने पर कन्नड़ अभिनेता के खिलाफ दर्ज हुई Fir, बढ़ते विरोध को देख मांगी माफी – Upendra Kannada Actor Indulged In Controversy Making Offensive Remark Against Dalits Fir Lodged Apologises

Upendra Kannada actor indulged in controversy making offensive remark against Dalits FIR lodged apologises

उपेंद्र
– फोटो : social media

विस्तार


अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहने वाले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता उपेंद्र इस समय विवादों में हैं। हाल ही में एक फेसबुक लाइव सेशन के दौरान दलित समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से ही उपेंद्र विवाद में फंस गए हैं। दलित समुदाय पर कमेंट करने के लिए अभिनेता को ट्रोलिंग तो झेलनी ही पड़ी उसके साथ ही इन टिप्पणियों के संबंध में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

उपेंद्र के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

उपेंद्र फेसबुक पर लाइव आकर अपनी राजनीतिक पार्टी प्रजाकीया के बारे में बात कर रहे थे। इसी दौरान अभिनेता ने दलित समुदाय को टारगेट करते हुए विवादास्पद बयान दिया। कथित तौर पर उपेंद्र के खिलाफ चेन्नम्मना केरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। फेसबुक लाइव सेशन के दौरान, उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जो एक विशिष्ट समुदाय के प्रति आपत्तिजनक थी। अपनी राजनीतिक पार्टी, प्रजाकीया के बारे में बात करते हुए, अभिनेता को यह कहते हुए सुना गया, ‘यदि कोई शहर है, तो उसमें अनिवार्य रूप से दलित होंगे।’

Jasmin Bhasin: एक घंटे तक एयरपोर्ट बस में बंद रहीं जैस्मिन भसीन, एयरलाइंस पर गुस्सा जाहिर कर सुनाई आपबीती

विरोध के बाद हटाया वीडियो

उपेंद्र के इस बयान के बाद चारों तरफ उनको लेकर विरोध होने लगा था। ऐसे में बढ़ते विरोध को देखते हुए अभिनेता ने वीडियो हटा दिया और कहा, ‘परिवर्तन केवल निर्दोष दिलों से ही हो सकता है। मैं चाहता हूं कि निर्दोष दिल बोलने के लिए हमारे साथ जुड़ें। उनके सुझाव फायदेमंद होंगे क्योंकि वे लापरवाही से नहीं बोलेंगे या किसी का अपमान नहीं करेंगे।’ उपेंद्र के इस बयान के कारण कर्नाटक के रामनगर में एक दलित समर्थक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्य उपेंद्र के बयानों के प्रति सांकेतिक विरोध स्वरूप उनके पोस्टर जलाते दिखे।

Independence Day 2023: भारत की आजादी की लड़ाई को करीब से दिखाती हैं ये फिल्में, देखकर आ जाएगा आंखों में पानी

एफआईआर दर्ज होने के बाद मांगी माफी

जलते पोस्टर, बढ़ते विरोध प्रदर्शन और एफआईआर दर्ज होने के बाद स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उपेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विवाद को संबोधित किया और अपने शब्दों के लिए माफी मांगी। अपने बयान में, उन्होंने बताया कि उनकी टिप्पणियां गलती से की गई थीं और इसके प्रभाव को महसूस करने के बाद उन्होंने तुरंत वीडियो हटा दिया। उन्होंने आहत भावनाओं को स्वीकार करते हुए और उनके बयान से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा, ‘मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं।’

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने मनाया भारतीय सिनेमा के गौरव की वापसी का जश्न, फिल्मों की सफलता देख खुशी से झूमे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button