Top News

Updates:मुंबई में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर दो मजदूरों की मौत; आंध्र में पार्षद ने खुद को चप्पल से मारा – Todays News Updates Two Laborers Died In Mumbai Municipal Councilor Kills Himself With Slippers In Andhra

Todays News Updates Two laborers died in Mumbai Municipal councilor kills himself with slippers in Andhra

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल पर काम करते समय दो मजदूरों की गिरकर मौत हो गई। समता नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज दोपहर ठाकुर कॉम्प्लेक्स इलाके में एक 21 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में हुई। मजदूर 13वीं मंजिल पर प्लास्टर का काम कर रहे थे। तभी बांस का ढांचा टूट गया, जिस पर वे खड़े थे और वे गिर गए। दोनों ने हेलमेट, सुरक्षा बेल्ट और काम के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण पहने हुए थे।

उन्होंने बताया कि मजदूरों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और एक निर्माण स्थल पर अन्य मजदूरों के साथ रह रहे थे। मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच आंध्र प्रदेश में अनाकापल्ली जिले के एक पार्षद ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने पर सोमवार को खुद को चप्पलों से मारा। नरसीपट्टनम नगर पालिका (वार्ड 20) के पार्षद मुलापर्थी रामाराजू ने परिषद की बैठक के दौरान दुख जताया। इस हरकत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रामाराजू ने खुद को थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए कहा कि मुझे पार्षद चुने हुए 31 महीने हो गए हैं, लेकिन मैं अपने वार्ड में जल निकासी, बिजली, स्वच्छता, सड़क और अन्य समस्याओं जैसे नागरिक मुद्दों को हल करने में असमर्थ हूं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button