Updates:गुजरात में कंटेनर से 10.4 करोड़ की कोकीन जब्त; 10 लाख की रिश्वत लेते मेडिकल कॉलेज का डीन गिरफ्तार – Todays News Update Cocaine Seized From Container In Gujarat Medical College Dean Arrested For Taking Bribe
डीआरआई की कार्रवाई।
– फोटो : ANI
विस्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इक्वाडोर से गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचे एक कंटेनर से 1.04 किलोग्राम कोकीन बरामद की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.4 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, डीआरआई को इनपुट मिला कि दक्षिण अमेरिकी देश से आयातित कुछ खेपों में नशीले पदार्थ हो सकते हैं। पीआईबी की विज्ञप्ति में कहा गया कि कच्छ जिले के गांधीधाम में रखे गए एक कंटेनर के निरीक्षण से पता चला कि संदिग्ध खेप के लिए प्रवेश बिल दाखिल नहीं किया गया था। सूत्रों से पता चला कि कंटेनर 2021 में आयात किया गया था और मुंद्रा बंदरगाह पर उतरने के बाद गांधीधाम में माल ढुलाई स्टेशन पर पड़ा हुआ था।
एमबीबीएस दाखिले के लिए मांगी रिश्वत, गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पुणे नगर निगम मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के डीन आशीष बांगीरवार को एमबीबीएस में दाखिले के बदले 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी के मुताबिक शिकायतकर्ता के बेटे को पहले दौर में मेडिकल कॉलेज में संस्थागत कोटा के तहत सीट आवंटित की गई थी।