Entertainment

Up 65 Review:हॉस्टल लाइफ पर बनी एक बेहूदा वेब सीरीज, बीएचयू आईआईटी के नाम पर लगाया धब्बा – Up 65 Review A Ridiculous Web Series On Hostel Life Smeared In The Name Of Bhu Iit

UP 65 Review A ridiculous web series on hostel life smeared in the name of BHU IIT

यूपी 65
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

यूपी 65

कलाकार

शाइन पांडेय
,
प्रगति मिश्रा
,
जय ठक्कर
,
प्रीतम जायसवाल
,
सुनील राजदान
और
अभिषेक रेड्डी व अन्य

लेखक

निखिल सचान

निर्देशक

गगनजीत सिंह

निर्माता

ज्योति देशपांडे
,
अरुणावा जॉय सेनगुप्ता
और
आकाश चावला

ओटीटी

जियो टीवी

रिलीज

8 जून 2023

संगत से गुण होत है और संगत से गुण जाए। यानी कि हमारे जीवन में आस पास के माहौल का काफी प्रभाव पड़ता है। खास करके उन युवकों पर जब कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए किसी दूसरे शहर में जाते हैं। घर परिवार से दूर पहली बार उन्हें खुले आसमान में सास लेने का मौका मिलता है। तो, माता -पिता की छत्रछाया में दबी बहुत सारी  इच्छाएं बलवती होने लगती है। नवयुवकों के लिए यही एक उम्र का ऐसा पड़ाव होता है, जहां पर आगे के भविष्य की नींव रखी जा सकती है, अगर यहां नीव कमजोर हो गई तो पूरी जिंदगी सिवाय पश्याताप करने के जीवन में कुछ भी नहीं बचता है। सिर्फ पांच साल की मेहनत आगे आने वाले सभी संघर्ष को खत्म कर देती है,लेकिन अगर यह पांच साल आपने बर्बाद कर दिए तो आपके पूरे जीवन में संघर्ष कभी खत्म नहीं होगा। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button