Top News
Unsc:भारत को मिला न्यूजीलैंड के पूर्व पीएम का साथ; संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल किए जाने की पैरवी – Un Security Council Needs To Include India Former New Zeland Pm Helen Clark Said Updates
Helen Clark
– फोटो : Social Media
विस्तार
न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की पैरवी की है। उन्होंने मंगलवार को भारत का समर्थन करते हुए कहा कि इस शक्तिशाली निकाय का विस्तार करने की जरूरत है। भारत दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। भारत भू-राजनीतिक और एक बड़ी आर्थिक ताकत है। ऐसे में वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का हकदार है।