Sports

University Games:सोमालियन एथलीट ने 100 मी. रेस में लगाया था 21 सेकंड का समय, वहां के खेल मंत्री ने लिया एक्शन – World University Games: Somalian Athlete Nasra Abubakar Ali Took 21 Seconds For 100 M Sprint, Sports Minister

World University Games: Somalian athlete Nasra Abubakar Ali took 21 seconds for 100 m sprint, sports minister

सोमालियन एथलीट ने 21 सेकंड का समय लिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन गेम्स में सोमालिया को तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वहां की एक महिला खिलाड़ी ने 100 मीटर स्प्रिंट में 21 सेकंड का समय ले लिया। दरअसल, 100 मीटर स्प्रिंट में कोई एथलीट ज्यादा से ज्यादा नौ, 10 या 11 सेकंड का समय निकालता है, लेकिन सोमालिया की एथलीट के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ कि देश को माफी तक मांगनी पड़ी है। इसके अलावा वहां के लोगों ने अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की थी। इस पर सोमालिया के खेल मंत्री ने एक्शन लेते हुए देश के एथलेटिक्स महासंघ की अध्यक्ष को निलंबित कर दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए भी तैयार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button