Sports

University Games:तीरंदाजों ने दिलाया चौथा स्वर्ण, अमन सैनी-प्रगति की कंपाउंड मिश्रित टीम ने कोरिया को हराया – University Games: Archers Get Fourth Gold, Aman Saini-pragati’s Compound Mixed Team Defeats Korea

University Games: Archers get fourth gold, Aman Saini-Pragati's compound mixed team defeats Korea

अमन सैनी और प्रगति
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमन सैनी और प्रगति की कंपाउंड मिश्रित तीरंदाजी टीम ने रविवार को चीन के चेंगदू में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया जो भारत का इस प्रतियोगिता में चौथा स्वर्ण पदक रहा। अमन और प्रगति ने रोमाचंक फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया के सुआ चो और सेंगहुयान को 157-156 से हराया। भारत इस समय चार स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 10 पदक जीतकर तालिका में चौथे स्थान पर है। भारतीयों ने तीरंदाजी में पुरुषों और महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में दो और पदक जीते। संगमप्रीत बिस्ला, अमन सैनी और ऋषभ यादव की पुरुष कंपाउंड टीम ने कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों पर 229-225 के स्कोर से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता। पूर्वशा, प्रगति और अवनीत की महिला कंपाउंड तिकड़ी फाइनल में कोरियाई टीम से 224-229 से हार गई जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

निशानेबाजी में रैपिड फायर पिस्टल में मिला रजत

तीरंदाजी के अलावा भारतीयों ने निशानेबाजी में भी दो पदक जीते। विजयवीर, उदयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह ने कुल 1729 के स्कोर से 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। सूर्य प्रताप, सरताज सिंह और ऐश्वर्य तोमर ने 50 मीटर राइफल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। विजयवीर ने 583 अंक से 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऐश्वर्य ने भी 50 मीटर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button