Under-16 Saff Football:मालदीव को 8-0 से हराकर भारत फाइनल में, पाकिस्तान या बांग्लादेश से होगी खिताबी जंग – India In Under-16 Saff Football Final After Defeating Maldives 8-0, Will Face Pakistan Or Bangladesh
भारत अंडर-16 फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत ने सैफ अंडर-16 फुटबाल में मालदीव को सेमीफाइनल में 8-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। एबरोलंग और मोहम्मद अरबाश ने दो-दो गोल किए। विशाल यादव, मोहम्मद कैफ, लेविस जैंगमिनलुन और मनभाकुपर ने अन्य गोल किए। ब्लू कोल्टस ने मैच के शुरुआत से दबदबा बना लिया था। विशाल ने 21वें मिनट में खाता खोल दिया।
इसके बाद 36वें मिनट में कैफ ने गोल कर दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी। लेविस ने 53वें मिनट में तीसरा गोल किया। एबरोलंग ने 62वें और मनभाकुपर ने 70वें मिनट में 5-0 से आगे कर दिया था। उसके बाद अरबाश (77 और 84 वां मिनट) ने दो गोल किए। एबरोलंग(82वां मिनट) ने एक गोल और कर दिया। भारत की टक्कर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले अन्य सेमीफाइनल के विजेता से होगी।