Sports

Uefa Champions League:हैरी केन ने दिलाई बायर्न म्यूनिख को जीत, चैंपियंस लीग फुटबॉल के नॉकआउट में किया प्रवेश – Harry Kane Leads Bayern Munich To Victory Enters The Knockout Of Uefa Champions League Football

Harry Kane leads Bayern Munich to victory enters the knockout of UEFA Champions League football

हैरी केन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हैरी केन के दो गोल की मदद से जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के मुकाबले में ग्लातासारे को 2-1 से हरा दिया। पहले हाफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई स्कोर गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में गोल करने की शुरुआत केन ने की। 80वें मिनट में केन को जोशुआ किमिच से गेंद मिली और उन्होंने हेडर से गोल दागकर टीम का मैच में खाता खोल दिया।

हालांकि, उनके गोल को वार के जरिये जांचा गया जिसे गोल घोषित कर दिया गया। इसके बाद केन को अपना दूसरा गोल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 86वें मिनट में बॉक्स के अंदर से अपना दूसरा गोल करके टीम को 2-0 की उपयोगी बढ़त दिलाई। वापसी की कोशिश में जुटी ग्लातासारे की टीम को मैच के इंजुरी समय में सफलता मिल गई। सेडिक बाकंबु (90+3) में गोल करके गलेटसराय की मैच में वापसी करा दी, हालांकि यह को जीतने के लिए काफी नहीं था।

अन्य ग्रुप मैच में कोपनहेगन ने इंग्लिश टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को 4-3 से हरा दिया। कोपनहेगन के लिए मोहम्मद एलयूनोसी (45वां मिनट), डिओगे कोनकाल्वस (45+9वें मिनट), लुकास लेरागर (83वें मिनट) और रूनी (87वें मिनट) ने गोल दागे। यूनाइटेड के लिए होजइंड (तीसरा और 28वां मिनट) और ब्रूनो फर्नांडिस (69वां मिनट, पेनाल्टी) ने गोल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button