Uefa Champions League:मैनचेस्टर सिटी ने छह बार की चैंपियन बायर्न को दी बड़ी शिकस्त, इंटर ने बेनफिका को हराया – Uefa Champions League Manchester City Beat Bayern Munich Ucl Quarterfinal First Leg Inter Milan Beat Benfica
एर्लिंग हालैंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख को 3-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने दूसरे लेग से पहले बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। अब बायर्न म्यूनिख की टीम 19 अप्रैल को होने वाले दूसरे लेग के मुकाबले में दबाव में उतरेगी। दोनों लेग की समाप्ति के बाद जो टीम कुल स्कोर में आगे रहेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर, इटली के क्लब इंटर मिलान ने पुर्तगाल के क्लब बेनफिका को पहले लेग में 2-0 से हरा दिया।
मैनचेस्टर सिटी और बायर्न के बीच मैच में नॉर्वे के 22 वर्षीय स्टार एर्लिंग हालैंड ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच में मैनचेस्टर सिटी के लिए तीसरा गोल किया। इस सीजन में सभी टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी के लिए उनका यह 45वां गोल है। वह एक सीजन में 45 गोल करने वाले प्रीमियर लीग के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लिवरपूल के दिग्गज मोहम्मद सालाह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सालाह ने 2017-18 सीजन में 44 गोल दागे थे।