Top News

Ucc:‘केरल के राज्यपाल केंद्र सरकार के एजेंट’, Cpim नेता ने समान नागरिक संहिता को लेकर साधा निशाना – Uniform Civil Code: Cpim Leader Hannan Mollah Commented On Kerala Governor Arif Mohammed Khan

Uniform Civil Code: CPIM leader Hannan Mollah commented on Kerala Governor Arif Mohammed Khan

सीपीआईएम नेता हन्नान मोल्ला
– फोटो : social media

विस्तार


समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर पूरे देश में चर्चा है। कोई यूसीसी का समर्थन कर रहा है तो कोई इसका विरोध। इस बीच, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा यूसीसी पर दिए गए बयान पर सीपीआईएम नेता हन्नान मोल्ला ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि वह तो सरकार के एजेंट हैं। 

राज्यपाल का बयान

बता दें, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से कल पत्रकारों ने पूछा था कि कहा जा रहा है कि सिर्फ मुस्लमानों को टारगेट किया जा रहा है। इस पर राज्यपाल ने जवाब दिया था कि क्या आप चाहते हैं कि लोगों को अभिव्यक्ति से रोका जाए। उन्होंने कहा कि यूसीसी का स्वागत करना चाहिए, जिसे जो बोलना है बोलने दो। फिर सरकार को उन सारी बातों का पता लगेगा कि लोग क्या कह रहे हैं, तो उन सभी की संवेदनशीलता का सरकार फैसला करते वक्त ध्यान रखेगी। 

सीपीआईएम नेता का हमला

अब राज्यपाल के इसी बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। सीपीआईएम नेता हन्नान मोल्ला ने निशाना साधते हुए कहा कि वह सरकार नहीं हैं। वह सरकार के एजेंट हैं। आरएसएस और सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं केरल सरकार के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनकी सरकार इतनी विचारशील तथा उदार है तो वह दूसरों की राय सुनेगी और यही बेहतर होगा। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button