Sports

U20 Football Wc:इस्राइल ने अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल में किया उलटफेर, ब्राजील को 3-2 से हराया – U20 Football Wc: Israel Upsets In U-20 World Cup Football, Defeats Brazil By 3-2

U20 Football WC: Israel upsets in U-20 World Cup football, defeats Brazil by 3-2

फुटबॉल
– फोटो : पिक्साबे

विस्तार

इस्राइल की फुटबाल टीम सेन जुआन में चल रहे अंडर-20 विश्व कप में खिताब की दावेदार ब्राजील को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। मैच अतिरिक्त समय तक गया। पहला हाफ गोलरहित रहा था लेकिन उसके बाद मार्काेस ने ब्राजील के लिए गोल किया और इस्राइल के अनान ने स्कोर 1-1 कर दिया।

अतिरिक्त समय के पहले मिनट में मैथायस ने ब्राजील को फिर आगे किया लेकिन हमजा शिबी ने दो मिनट बाद 2-2 कर दिया। डोर डेविड अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम में निर्णायक गोल कर दिया। इस जीत के साथ इस्राइल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना उरुग्वे और अमेरिका के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

इटली की टीम भी अंतिम चार में पहुंच गई हैं, उसने कोलंबिया को 3-1 से हराया। इटली की टक्कर नाइजीरिया और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button