Twinkle Khanna:omg 2 की सफलता पर ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को दी बधाई, पति के लिए लिखा प्यार भरा संदेश – Twinkle Khanna Congratulates Husband Akshay Kumar For Impacting Education System And For Success Of Omg 2
अक्षय कुमार , ट्विंकल खन्ना
– फोटो : social media
विस्तार
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की मौजूदगी के बाद भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। हल्के-फुल्के अंदाज में एक बहुत ही शानदार सीख देने वाली ‘ओएमजी 2’ को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक की तारीफ मिल रही है। न केवल इसकी कहानी बल्कि फिल्म के कलाकारों के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जहां फैंस खिलाड़ी कुमार और पंकज त्रिपाठी की जुगलबंदी देख काफी खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी अपने पति की इस उपलब्धि से खिल उठी हैं।
‘ओएमजी 2’ की सफलता पर खुशी से झूमीं ट्विंकल
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में ‘ओएमजी 2’ की सफलता के लिए अपने पति अक्षय कुमार को बधाई दी। ऐसा करने के लिए अभिनेत्री ने उनके लिए एक प्यार भरा संदेश साझा किया। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को शिक्षा व्यवस्था पर असर डालने के लिए भी बधाई दी। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के लिए एक नोट लिखा और फिल्म के कलेक्शन वाला पोस्टर भी साझा किया।
ट्विंकल को हुआ पति पर गर्व
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ‘बधाई हो मिस्टर के! तुम पर गर्व। ओएमजी 2 एक ऐसी फिल्म है जो सिस्टम को बदलने में मदद करती है और बॉक्स ऑफिस को भी हिला देती है।’ अमित राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होने के 13 दिन बाद 123.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे ट्विंकल खन्ना भी अपने पति और उनकी फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार को बधाई दे रहे हैं।
स्कूल में अनिवार्य किया गया यौन शिक्षा का विषय
सेक्स एजुकेशन के बोल्ड विषय पर आधारित इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों के साथ-साथ इस फिल्म का असर समाज पर भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को देखते हुए महाराष्ट्र ने उल्लास नगर में एक स्कूल ने यौन शिक्षा के सब्जेक्ट को जरूरी कर दिया है। बता दें कि यह पहला स्कूल है, जिसने यह पहल की है। कुछ दिनों पहले इस स्कूल में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की स्क्रीनिंग की गई थी। इस खास मौके पर ‘ओएमजी 2’ के राइटर और डायरेक्टर अमित राय को भी बुलाया गया था। ‘ओएमजी 2’ की स्क्रीनिंग में उल्हासनगर के 15 स्कूलों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें करीब 184 टीचर्स शामिल हुए थे।