बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह ही टीवी की अभिनेत्रियां फैंस के दिलों पर राज करती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से ये हसीनाएं छोटे पर्दे पर राज करती हैं। आज हम आपको ऐसी टीवी की अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाने से पहले बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था। धारावाहिकों में बेटी, बहू, पत्नी और मां का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेसेस बी-ग्रेड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में…
रश्मि देसाई
टीवी की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को जाने-माने शो ‘उतरन’ से उन्हें पहचान मिली थी। इसके अलावा वह रियलिटी डांस शो ‘नच बलिए का हिस्सा भी थीं। टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले रश्मि बी-ग्रेड फिल्म ‘ये लम्हे जुदाई के’ और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अर्चना पूरन सिंह
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो की जज अर्चना पूरन सिंह को कौन नहीं जानता है। अर्चना ने ‘श्रीमान श्रीमतीजी’, ‘जाने भी दो पारो’, ‘कॉमेडी सर्कस’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अर्चना भी बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
उर्वशी ढोलकिया
चर्चित टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में वैंप के रोल से मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस बी-ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं। फिल्म ‘स्वप्नम’ से एक्ट्रेस चर्चा में आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने कई हॉट सीन भी दिए थे।
दिशा वकानी
असित कुमार मोदी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दिशा वकानी को काफी फेम मिला। दयाबेन के किरदार से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा ने भी अपने करियर की शुरुआत में बी-ग्रेड फिल्म में काम किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ का हिस्सा रह चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने कई हॉट सीन्स भी दिए थे।
यह भी पढ़ें- Gulshan Devaiah: OMG 2 की सफलता का श्रेय पंकज त्रिपाठी को देना चाहते हैं गुलशन देवैया, इंटरनेट पर उठाई मांग