Sports
Tunis:सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने पहली बार दिलाया डब्ल्यूटीटी कंटेंडर खिताब – Tunis: The Pair Of Sutirtha And Ayhika Mukherjee Won The Wtt Contender Title For The First Time
सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में जापान की मियू किहारा और मिवा हैरिमोतो की जोड़ी को 3-1 (11-5, 11-6, 5-11, 13-11) से हराकर खिताब जीत लिया। वे ऐसा करने वालीं पहली भारतीय जोड़ी हैं। जापान की दोनों युवा खिलाड़ी एकल में दुनिया की शीर्ष 25 खिलाड़ियों में शामिल हैं। एक दिन पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की शिन यूबिन और जियोन जिही को 3-2 से पराजित किया था।