Entertainment

Tudum 2023:नेटफ्लिक्स के फैन इवेंट में इस साल आलिया-सुहाना को मिला मौका, इस दिन से बंटेंगी मुफ्त टिकटें – Tudum 2023: Event Date Announnced Alia Bhatt Suhana Khushi To Appear Free Ticket Will Be Available From June 2

Tudum 2023: Event Date Announnced Alia Bhatt Suhana Khushi to appear free ticket will be available from June 2

आलिया-सुहाना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का स्पेशल फैन इवेंट टुडम इस साल फिर चर्चा में है। इस बार यह इवेंट और भी खास होने वाला है। दरअसल, दो साल से इसका आयोजन वर्जुअली होता आ रहा है। मगर, इस बार हजारों फैंस की उपस्थिति में टुडम इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग होगी। इसकी तारीखों का एलान तो हो ही गया है, साथ ही एक और चीज भी इसे खास बनाती है और वह है भारतीय सितारों की शिरकत। इस बार कई भारतीय स्टार्स को इवेंट में मौका मिला है। आइए जानते हैं…

नेटफ्लिक्स के इस फैन इवेंट की तारीखों की घोषणा हो गई है। इवेंट तीन दिन चलेगा और इसकी शुरुआत 16 जून 2023 से होगी। 16 से 18 जून तक इवेंट का आयोजन ब्राजील के साओ पाउलो में होगा। 17 जून को फैंस के सामने इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। 

Sharad Sharma: सलमान खान के लिए गाने गाना चाहते हैं शरद, साझा किया ‘सारेगामापा’ में हिस्सा लेने का अनुभव

इस बार इवेंट में आलिया भट्ट और सुहाना खान को भी मौका मिला है। इसके अलावा और भी कई स्टारकिड्स इसका हिस्सा होंगे। दरअसल, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की स्टारकास्ट गैल गैडोट, जेमी डोर्नन आदि के साथ आलिया भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा ‘द आर्चीज’ की स्टारकास्ट को भी मौका मिला है, जिनमें, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के अलावा खुशी कपूर, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा आदि शामिल हैं।

TRP WEEK 21: दर्शकों के बीच ‘अनुपमा’ का क्रेज बरकरार, इमली-पंड्या स्टोर को इस शो ने दी मात टॉप 5 में बनाई जगह

बता दें कि टुडम दरअसल, नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाली किसी सीरीज या फिल्म से पहले आने वाली एक ध्वनि से प्रेरित है। यह नेटफ्लिक्स का वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा इवेंट है। इस बार के इवेंट को लेकर भी नेटफ्लिक्स की काफी तैयारियां हैं। 17 जून को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर दो घंटे तक इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस दौरान दर्शक इस प्लेटफॉर्म की तमाम सीरीज, फिल्मों के ट्रेलर आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि इवेंट में शामिल होने के लिए दो जून से मुफ्त टिकट उपलब्ध होंगी।

तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button