Tuberculosis:चावल, दाल और सत्तू से कम होगा टीबी का जोखिम, मरीज और परिवार के लिए बताया उचित आहार – Rice Pulses And Sattu Will Reduce The Risk Of Tuberculosis Proper Diet For Patient And Family
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीबी के मरीज और उसके संपर्क में रहने वालों को अगर हर दिन चावल, दाल और सत्तू युक्त आहार दिया जाए तो उनमें इस बीमारी के जोखिम को कम किया जा सकता है। दुनिया में पहली बार वैज्ञानिक तथ्यों के जरिये टीबी संक्रमण और पोषक आहार के बीच प्रभावी असर का पता चला है।
भारतीय शोधकर्ताओं ने झारखंड के 10 हजार से अधिक लोगों पर दो अलग-अलग अध्ययन बीते तीन साल में पूरे किए हैं, जिसे मंगलवार को मेडिकल जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित किया गया। इसमें 1200 कैलोरी और 52 ग्राम प्रोटीन युक्त आहार के सेवन की सलाह दी गई है।
पहला अध्ययन : घर वालों पर 48 फीसदी जोखिम हुआ कम…मंगलूरू के येनेपोया मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि 16 अगस्त 2019 से 31 जनवरी 2021 के बीच पहला अध्ययन किया गया, जिसमें झारखंड की आदिवासी आबादी में करीब 10,345 लोगों का चयन किया गया। ये लोग अपने-अपने घरों में टीबी मरीजों के संपर्क में थे। छह माह तक जब इन लोगों को पोषक आहार का सेवन कराया गया तो इनमें 48 फीसदी तक टीबी का जोखिम कम देखने को मिला।