Trials Start For Paris Olympics 2024, Bajrang Punia And Ravi Dahiya Got Defeat, Remains Out – Amar Ujala Hindi News Live
बजरंग पुनिया और रवि दहिया
– फोटो : twitter
विस्तार
भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया और रवि दहिया को पेरिस ओलंपिक से पहले तगड़ा झटका लगा है। दोनों रेसलर तीन महीने के बाद होने वाले पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। रविवार को आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हुए चयन ट्रायल में दोनों को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे पेरिस में भाग लेने की दौड़ से बाहर हो गए।
बजरंग और रवि ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीते थे। हालांकि, इस बार वे चयन ट्रायल को पार करने में असफल रहे। बजरंग को 65 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल मैच में रोहित कुमार के खिलाफ 1-9 से करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने रविंदर के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह बनाई थी।
वहीं, रवि दहिया चोट से वापसी करने के बाद भी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और ट्रायल के अपने शुरुआती मैच में अमन के खिलाफ 13-14 से हार गए। अपने दूसरे मैच में दहिया को उदित के खिलाफ ट्रायल में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
ट्रायल में मिली हार के बाद अब बजरंग और रवि पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं, ट्रायल के विजेताओं को एशियाई और विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में खेलने का अवसर मिलेगा। एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 16 अप्रैल के बीच होगा, जबकि एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे।