Entertainment

Train From Chhapraula:मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग पूरी, खुशी से झूमीं राधिका आप्टे – Manish Malhotra Wraps Up His Production Venture Stage 5 First Film Train From Chhapraula Starring Radhika Apte

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है। बीते महीने उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस  ‘स्टेज 5’ का एलान किया था। मनीष ने अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो भी फैंस के साथ साझा किया था। अब नई जानकारी यह है कि उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। बता दें कि मनीष ‘स्टेज 5’ के बैनर तले पहली फिल्म ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ बना रहे हैं।



बतौर निर्माता मनीष की पहली फिल्म ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ में  राधिका आप्टे लीड रोल अदा कर रही हैं। शुक्रवार देर रात मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जानकारी साझा कर बताया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने बाकायदा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राधिका आप्टे और मनीष मल्होत्रा के साथ-साथ पूरी टीम जश्न मनाती नजर आ रही है। सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। मनीष और राधिका खुशी से एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।




बता दें कि ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ के अलावा मनीष मल्होत्रा की तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें से एक दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान की कमबैक फिल्म है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया, ‘टिस्का चोपड़ा एक फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। ‘शीर कोरमा’ बनाने वाले फराज अंसारी ‘बन टिक्की’ नाम की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, और विभू पुरी जिन्होंने ताज का निर्देशन किया है एक फिल्म वह बनाएंगे’।

Actress Bold Scene: इन फिल्मों में हीरो को छोड़ हीरोइन के साथ इंटीमेट हुईं एक्ट्रेस, दर्शक भी रह गए हैरान


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button