फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है। बीते महीने उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5’ का एलान किया था। मनीष ने अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो भी फैंस के साथ साझा किया था। अब नई जानकारी यह है कि उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। बता दें कि मनीष ‘स्टेज 5’ के बैनर तले पहली फिल्म ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ बना रहे हैं।
बतौर निर्माता मनीष की पहली फिल्म ‘ट्रेन फ्रॉम छपरौला’ में राधिका आप्टे लीड रोल अदा कर रही हैं। शुक्रवार देर रात मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जानकारी साझा कर बताया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने बाकायदा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राधिका आप्टे और मनीष मल्होत्रा के साथ-साथ पूरी टीम जश्न मनाती नजर आ रही है। सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। मनीष और राधिका खुशी से एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।