Top News:हैदराबाद में भाजपा की अहम बैठक आज, सूडानी शहर में हुए हवाई हवाले में 22 लोगों की मौत – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 9 July 2023 Updates On Amar Ujala
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज 11 राज्यों के भाजपा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित रहेंगे। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच चल रहे संघर्ष के बीच ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए। वहीं, गुजरात एटीएस ने भुज स्थित बीएसएफ मुख्यालय से एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा था। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
हैदराबाद में भाजपा के 11 राज्य प्रमुखों की अहम बैठक आज
हैदराबाद स्थित भाजपा मुख्यालय में 11 राज्यों के भाजपा अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
सूडान के ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमला, 22 की मौत
सूडान में सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच चल रहे संघर्ष के बीच ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सप्ताह भर चले संघर्ष में अब तक के सबसे बड़ा हमल माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
ब्राजील में बिल्डिंग ढहने से 14 लोगों की मौत
ब्राजील में एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घटना ब्राजील के पूर्वी राज्य पेरनामबुको की है। पढ़ें पूरी खबर
पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा, बमबाजी-गोलीबारी में 18 की मौत
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी हिंसा हुई। उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल तक आगजनी, बमबाजी और गोलीबारी में नौ जिलों में 18 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। हालांकि, विपक्षी दलों ने 30 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई है। मारे गए लोगों में 10 सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के थे। भाजपा और कांग्रेस के तीन-तीन व माकपा के दो कार्यकर्ता भी हिंसा के शिकार हुए। पढ़ें पूरी खबर