Top News:विपक्षी एकता में आठ नई पार्टियां शामिल, महाराष्ट्र में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 12 July 2023 Updates On Amar Ujala
2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को अब आठ नई पार्टियों ने भी समर्थन दिया है, जो बेंगलुरू में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे। वहीं, महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर खींचतान जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को भी दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ अपने आवास पर बैठक की। यह बैठक देर रात तक चली। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार रवाना हो गए। इसके अलावा, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को बैठक की। इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले चुनाव, विपक्ष की 17 जुलाई को होने वाली बैठक और राकांपा में विभाजन के मद्देनजर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
भाजपा के खिलाफ आठ नई पार्टियां विपक्षी एकता में शामिल
2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को अब आठ नई पार्टियों ने भी समर्थन दिया है, जो बेंगलुरू में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे। दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरू की बैठक में 24 विपक्षी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। बेंगलुरू में 17-18 जुलाई को विपक्षी एकता की बैठक आयोजित की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
फडणवीस-पवार के साथ बैठक के बाद बोले सीएम शिंदे- जल्द होगा कैबिनेट विस्तार
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर खींचतान जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को भी दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ अपने आवास पर बैठक की। यह बैठक देर रात तक चली। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार रवाना हो गए। अजित के एनसीपी तोड़कर एनडीए में शामिल होने के बाद से महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के लिए कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि इसको लेकर सरकार में शामिल तीनों दलों में खींचतान चल रही है। विभागों के बंटवारे पर मंथन चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस आज से शुरू करेगी लोकसभा चुनाव अभियान
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को बैठक की। इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले चुनाव, विपक्ष की 17 जुलाई को होने वाली बैठक और राकांपा में विभाजन के मद्देनजर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। पढ़ें पूरी खबर
पंचायत चुनावों में जीत पर ममता बनर्जी ने जनता को दिया धन्यवाद
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण बंगाल में टीएमसी आगे है। मैं जनता का टीएमसी के प्रति प्यार देख अभिभूत हूं। मैं जनता के स्नहे और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। इस चुनाव से साफ हो गया है कि बंगाल की जनता के दिल में सिर्फ टीएमसी ही रहती है। पढ़ें पूरी खबर