Top News:मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, उत्तर कोरिया ने फिर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइलें – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 19 July 2023 Updates On Amar Ujala
केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह एक औपचारिक बैठक होगी जो संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी। इसके अलावा उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दो बैलिस्टिक मिसाइल फायर की है। दक्षिण कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल का प्रकार जानने के लिए दक्षिण कोरियाई सेना विश्लेषण कर रही है। वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने हमला कर दो बाहरी मजदूरों को घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि आतंकियों को धर दबोचा जाए। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज
केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह एक औपचारिक बैठक होगी जो संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
अनंतनाग में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को मारी गोली
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने हमला कर दो बाहरी मजदूरों को घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि आतंकियों को धर दबोचा जाए। पांच दिन में यह दूसरा हमला है। इससे पहले 13 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां जिले में एसओजी कैंप से 150 मीटर दूर गगरान इलाके में घर में घुसकर बिहार के तीन श्रमिकों को गोली मार दी थी। पढ़ें पूरी खबर
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागी दो बैलिस्टिक मिसाइल
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दो बैलिस्टिक मिसाइल फायर की है। दक्षिण कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल का प्रकार जानने के लिए दक्षिण कोरियाई सेना विश्लेषण कर रही है। एक सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया ने दूसरी बार मिसाइल फायर की है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस की छाया से निकलने के लिए यूपीए बना इंडिया
बीते नौ वर्ष में विपक्षी एकता के नाम पर कई तरह के प्रयोग देख चुका है। यूपी में सपा-बसपा और कांग्रेस, महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस, बंगाल में तृणमूल, वाम दल और कांग्रस के संयोजनों से लेकर 2019 के चुनावों में महागठबंधन इसी प्रयोग का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, इनमें कोई भी प्रयोग इतना कामयाब नहीं हो पाया, जिससे भाजपा चिंतित हो। माना जा रहा है कि यूपीए का नाम बदलकर इंडिया रखने के पीछे यह बड़ी वजह है। पढ़ें पूरी खबर