प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 जून) मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 102वीं कड़ी होगी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गुरदासपुर की दाना मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। रैली के दौरान शाह केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे। साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने शनिवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से इस्तीफा दे दिया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 जून) मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 102वीं कड़ी होगी। गौरतलब है कि हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात का प्रसारण होता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर…
गुरदासपुर में गृह मंत्री अमित शाह की रैली आज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गुरदासपुर की दाना मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। रैली के दौरान शाह केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे। उनकी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वहीं, रैली से पहले कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर…