केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी एक दिवसीय पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान आज रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती समारोह में शामिल होंगे। वहीं, भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। साथ ही कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हाई-वोल्टेज प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर रात राज्य के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्होंने उनके सपनों को अपने सपने के रूप में देखा है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
आज पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार देर रात पश्चिम बंगाल के अपने एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। शाह अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती समारोह में शामिल होंगे और लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर…
सीएम नीतीश कुमार आज नवीन पटनायक से करेंगे मुलाकात
भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह 11 मई को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई जाएंगे। उनकी योजना गुरुवार को मुंबई में एनसीपी के मुखिया शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की है।
पढ़ें पूरी खबर…