प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पूरी होने के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए। वह आज से दो दिनों तक मिस्र के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले वाशिंगटन स्थित रीगन सेंटर में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियां गिनाईं। पीएम मोदी ने कहा कि अब आप अमेरिका में रहते हुए ही H-1B वीजा रिन्यू करा सकते हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में मणिपुर के हालात पर सर्वदलीय बैठक करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ के प्रदर्शनी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन स्थित रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियों को गिनाया। पीएम मोदी ने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि H-1B वीजा को रिन्यू करने के लिए आपको अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अमेरिका में रहते हुए ही अब H-1B वीजा रिन्यू हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के अंतिम दिन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और अमेजन सीईओ एंड्रयू जैस्सी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने उन्हें बताया कि भारत के डिजिटलीकरण कोष में गूगल 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आज
मणिपुर में पिछले डेढ़ महीने से जारी हिंसा और तनाव की स्थिति पर चर्चा के लिए आज सर्वदलीय बैठक होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यह बैठक बुलाई गई है। विपक्ष लंबे समय से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रहा था।
यहां पढ़ें पूरी खबर…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चंडीगढ़ में जनसभा आज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ के प्रदर्शनी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। कार्यक्रम से एक दिन पहले शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए तय रूट पर अभ्यास किया। इस दौरान सेक्टर-34 में कार्यक्रम स्थल और इसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
यहां पढ़ें पूरी खबर…