Top News:अमेरिका और मिस्र दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, सीरिया में 13 लोगों की मौत – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 26 June 2023 Updates On Amar Ujala
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिन बाद रविवार देर रात दिल्ली पहुंच गए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य नेता पालम हवाईअड्डे पहुंचे थे। इस दौरान अंग वस्त्र पहनाकर जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं, रूस ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हवाई हमला कर दिया, जिसमें में दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा ग्रीक की रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने देश के संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
अमेरिका और मिस्र दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिन बाद रविवार देर रात दिल्ली पहुंच गए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य नेता पालम हवाईअड्डे पहुंचे थे। इस दौरान अंग वस्त्र पहनाकर जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी छह दिवसीय विदेशी दौरे पर थे, जिसमें से चार दिन वह अमेरिका में रहे और बाकी दो दिन मिस्र की राजधानी काहिरा में।
रूस ने रविवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हवाई हमला कर दिया, जिसमें में दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 30 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। रूस ने विद्रोही गुट के कब्जे वाले इलाकों में हमला किया था, जो काफी बड़े बाजार थे।
न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने देश के संसदीय चुनावों में जीत की हासिल
ग्रीक की रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने देश के संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है। मतदाताओं ने सुधारवादी किरियाकोस मित्सोटाकिस को प्रधानमंत्री के रूप में एक बार फिर से चार साल के कार्यकाल के लिए चुना है। रविवार को देश भर में लगभग 90 प्रतिशत मतदान केंद्रों के आधिकारिक परिणामों से पता चला कि मित्सोटाकिस की पार्टी को 40 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी वामपंथी सिरिजा पार्टी को महज 18 प्रतिशत से भी कम वोट मिले।
आज से होगी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक
उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में जी-20 की तीसरी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 26 से 28 जून तक आयोजित होगी। इसमें जी-20 सदस्यों में 16 देशों के प्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से, चार देशों के वर्चुअली हिस्सा लेंगे। बैठक में पहले दिन शहरों के मूलभूत ढांचागत विकास पर निजी समूहों की भागीदारी पर चर्चा होगी। रविवार को भी कई देशों के प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।