कोरोना संक्रमण काल के समय से ही ओटीटी पर आई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की बाढ़ अब भी बरकरार है। हर हफ्ते इनकी नई खेप आती रहती है और इनमें से गिनती की ही होती हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शकों का मन लालायित रहता है। बीते छह महीनों के दौरान रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में जिस एक फिल्म को लेकर अधिकतर दर्शकों को उत्सुकता रही, वह फिल्म थी ‘ब्लडी डैडी’। शाहिद कपूर यूं तो वेब सीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी डेब्यू कर चुके थे, लेकिन निर्देशक अली अब्बास जफर का नाम इस फिल्म से जुड़ा होने का असर ये रहा कि इसने जियो सिनेमा की फिल्मों को न सिर्फ टॉप 10 की दौड़ में शामिल कर लिया बल्कि इसे बीती छमाही की नंबर वन मूवी रिलीज करने वाला ओटीटी भी बना दिया।
Bloody Daddy Review: अली ने सिनेमा पर छिड़का एक्शन का अलहदा रंग, बीवी से अलग बाप के किरदार में खूब जमे शाहिद
ऑन लाइन ट्रैकिंग और दर्शकों की सैंपल संख्या के आधार पर रिसर्च करने वाली मुंबई की एक एजेंसी के मुताबिक बीती छमाही में रिलीज फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को 16.8 मिलियन यानी करीब एक करोड़ 68 लाख लोगों ने जियो सिनेमा पर देखा। इस लिहाज से अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती दो सौ से सवा दो सौ रुपये की औसत टिकट के हिसाब से भी करीब 350 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेती। और, ये रकम इसके निर्देशक अली अब्बास जफर की सिनेमाघरों में रिलीज हुई पिछली फिल्म ‘भारत’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस से कहीं ज्यादा होती।
अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के बहुत करीब रही डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत चाव से देखा है। मनोज बाजपेयी वैसी ही इन दिनों ओटीटी के सुपरस्टार बने हुए हैं। उनकी एक और फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ भी इस टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। दूसरे नंबर पर रही फिल्म ‘गुलमोहर’ को जहां 16.3 मिलियन यानी एक करोड़ 63 लाख व्यूज मिले हैं, वहीं साल 2023 की पहली छमाही की टॉप 10 फिल्मों में जी5 पर रिलीज हुई मनोज की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 9.9 मिलियन यानी 99 लाख व्यूज के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज हुई सारा अली खान की फिल्म ‘गैसलाइट’ को लेकर भी दर्शक काफी उत्सुक रहे। इसके अच्छे ट्रेलर ने दर्शकों को ये फिल्म देखने के लिए खासा प्रेरित किया और फिल्म दर्शकों को बाद में जैसी भी लगी हो लेकिन इसने 12.5 मिलियन यानी 1.25 करोड़ व्यूज पाकर इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। चौथे स्थान पर निर्माता कंगना रणौत की नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रही है। इसे 11.1 मिलियन यानी एक करोड़ 11 लाख व्यूज हासिल हुए और साल 2023 की पहली छमाही की इस टॉप 10 ओटीटी मूवीज लिस्ट में पांचवे स्थान पर 10.8 मिलियन यानी एक करोड़ आठ लाख व्यूज के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ रही।