Top News

Tomato Price Today:दिल्ली-ncr समेत इन शहरों में 80 रुपये किलो टमाटर बेच रही सरकार, कई केंद्रों पर बिक्री शुरू – Govt Brings Down Subsidised Rate Of Tomato To Rs 80/kg, Know City Wise Tomato Price Today

Govt Brings Down Subsidised Rate of Tomato to Rs 80/KG, Know City Wise Tomato Price Today

80 रुपये किलोग्राम के भाव पर टमाटर बेच रही केंद्र सरकार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की। टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शनिवार को इसमें और शहर जोड़े गए, जहां रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की गई।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। बयान में कहा गया है, स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद देशभर में 500 से अधिक केंद्रों पर रविवार यानी 16 जुलाई, 2023 से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला लिया गया है।

कई केंद्रों पर बिक्री शुरू

बयान में कहा गया है, “सहकारी समितियों नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई केंद्रों पर रविवार को बिक्री शुरू हो गई है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर रियायती मूल्य पर टमाटर की बिक्री सोमवार से और ज्यादा शहरों में बढ़ाई जाएगी। भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।”






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button