Entertainment
Tom Holland:’आरआरआर’ के फैन निकले टॉम हॉलैंड, फिल्म की तारीफ करते हुए कह दी यह बड़ी बात – Spider Man Actor Tom Holland Reveals He Loved Rrr Exited To Come Back In India
टॉम हॉलैंड
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिल्म स्पाइड मैन से दुनियाभर में मशहूर टॉम हॉलैंड ने एक अप्रैल को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के लॉन्च के लिए अपनी प्रेमिका जेंडाया के साथ मुंबई का दौरा किया था। अब तक छह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में सुपरहीरो की भूमिका निभा चुके अभिनेता ने हाल ही में भारत में बीते उनके अद्भुत समय के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने आरआरआर को लेकर भी बड़ी बात कह दी।