Top News

Tn:ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री को किया गिरफ्तार तो हाईकोर्ट पहुंची Dmk; डॉक्टरों ने बताया कैसा है बालाजी का हाल – Dmk Reached To High Court Against Arrest Of Tamil Nadu Minister By Ed Hospital Issued Medical Bulletin

DMK reached to High Court against arrest of Tamil Nadu minister by ED hospital issued medical bulletin

मद्रास हाईकोर्ट

विस्तार

तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। डीएमके नेता इसे साजिश बता रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता सेंथिल के अस्पताल में भर्ती होने को पार्टी का ड्रामा कह रहे हैं। एक दिन पहले सेंथिल को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां धनशोधन के एक मामले में उन्हें 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, बुधवार सुबह उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे फिलहाल आईसीयू में हैं। 

मद्रास हाईकोर्ट में डीएमके की दलीलें

डीएमके सांसद और एडवोकेट एनआर एलांगो ने मद्रास हाईकोर्ट में कहा कि तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया है। हमें गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है। ईडी ने गिरफ्तारी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया है। एलांगो की दलीलों पर कोर्ट ने कहा कि प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मामले को देखा जाएगा।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button