Tn:ईडी की रेड के बाद Icu में भर्ती हुए तमिलनाडु के विद्युत मंत्री सेंथिल बालाजी, Dmk ने लगाए टॉर्चर के आरोप – Tamil Nadu Minister Senthil Balaji Admitted To Hospital Amid Ed Raids Against Him Party Claims Torture Updates
ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद रोते दिखे वी सेंथिल बालाजी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार सुबह ही उन्हें एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डीएमके के नेताओं का आरोप है कि बालाजी ने अपने परिसरों पर छापेमारी के बाद बेचैनी की शिकायत की थी। राज्य के मंत्री पीके सेकर बाबू ने कहा कि बालाजी की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें टॉर्चर किया गया हो।
दूसरी तरफ जहां ईडी ने बालाजी को गिरफ्तार करने की जानकारी काफी देर बाद दी तो वहीं अस्पताल में बालाजी से मिलने पहुंचे डीएमके के वकीलों ने भी मामले में स्पष्टता होने से इनकार किया। तमिलनाडु के विद्युत मंत्री को अस्पताल ले जाने का जो वीडियो सामने आया, उसमें बालाजी को रोते हुए भी दिखाया गया था।