Top News

Tinka-tinka Foundation:जींद जेल में महिला बंदी निभा रहीं रेडियो जॉकी की भूमिका, जानें इस खास पहल के बारे में – Female Prisoner Playing Role Of Radio Jockey In Jind Jail, Know About This Special Initiative

Female prisoner playing role of radio jockey in Jind jail, know about this special initiative

महिला बंदियों को बनाया गया रेडियो जॉकी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर जींद जेल में एक शानदार पहल की गई है। यहां तिनका तिनका फाउंडेशन द्वारा जेल रेडियो के लिए प्रशिक्षित की गईं महिला बंदियों को रेडियो जॉकी के रूप में शामिल किया गया। इसके साथ ही जेल रेडियो स्टेशन को बंदियों के लिए पूरी तरह से चालू भी कर दिया गया। तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ। वर्तिका नन्दा हैं।   

जेल रेडियो की शुरुआत

गौरतलब है कि हरियाणा के जिला जेल जींद में 1 जनवरी 2023 को  राज्य के महानिदेशक कारागार मोहम्मद अकील के मार्गदर्शन में जींद जेल के अधीक्षक संजीव कुमार और  तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नन्दा के सहयोग से जेल के बंदियों के लिए जेल रेडियो की शुरुआत की गई थी। जेल रेडियो का मकसद बंदियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, रेडियो  स्किल से जोड़ना, उनमें अवसाद की कमी लाना और उनमें सकारात्मक सोच विकसित करना है। 

ऑडिशन के बाद दी गई ट्रेनिंग

इस पहल के तहत तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नन्दा ने समय-समय पर जेल के बंदियों का ऑडिशन लिया। इसके बाद सात पुरुष बंदियों और चार महिला बंदियों का चयन जॉकी के रूप में किया गया। इसके बाद इन बंदियों को रेडियो जॉकी की ट्रेनिंग दी गई। इस पहल के बारे में बताते हुए जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जींद जेल रेडियो अब हर रोज 3 घंटे का प्रसारण करेगा। इसमें 7 अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होंगे। इनमें शिक्षा और संगीत से जुड़े कार्यक्रमों को विशेष तवज्जो दी जाएगी। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button