Entertainment
Time Influential List:दुनिया के 100 सबसे इंफ्लूएंशल लोगों की लिस्ट जारी, शाहरुख और राजामौली को मिली जगह – Time 100 Most Influential List Release Shah Rukh Khan And Ss Rajamouli On This Place
एसएस राजामौली, शाहरुख खान
– फोटो : social media
विस्तार
टाइम मैग्जीन ने दुनिया से 100 सबसे इंफ्लूएंशल लोगों की लिस्ट गुरुवार (13 अप्रैल) को जारी कर दी। इसमें भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टीवी होस्ट व जज पद्मलक्ष्मी को भी जगह मिली है। बता दें कि इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, किंग चार्ल्स, सीरिया में जन्मे तैराक और एक्टिविस्ट सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी के अलावा स्टार आइकॉन बेला हदीद, अरबपति सीईओ एलन मस्क, आइकॉनिक सिंगर व कलाकार बियॉन्स भी शामिल हैं।