इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की चांदी है। हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता की फिल्म पठान ने जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म ने लोगों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर दिया था। लोगों में शाहरुख की फिल्म के लिए इस कदर क्रेज था कि वह पड़ोस के देश से आकर यहां फिल्म देख रहे थे। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने अपनी अगली स्पाई फिल्म टाइगर वर्सेज पठान की घोषणा कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब आ सकती है और इसमें विलेन कौन हो सकता है।
पठान फिल्म में सलमान खान का कैमियो लोगों को इतना पसंद आया है तो सोचिए जब दोनों किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे तो उसका हाल कैसा होगा। मेकर्स ने इस सोच को मूर्त रूप देने का काम भी शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार यह फिल्म ट्रेंड में बनी हुई है। जब पठान और टाइगर साथ नजर आ रहे हैं तो जोया और रुबीना कैसे अलग हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Shefali Shah: जब शेफाली शाह भरी बाजार में हुईं दुर्व्यवहार का शिकार, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द
खबरों के अनुसार इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को भी कास्ट किया जाएगा। दोनों ही अभिनेत्रियां इस फिल्म में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है। इस फिल्म के लिए अभी तक सलमान, शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद का नाम फाइनल हुआ बाकी स्टारकास्ट के नाम फाइनल होना अभी बाकी है।
इस फिल्म में टाइगर और पठान एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। पठान की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स इस फिल्म में भी कुछ ट्विस्ट लाने की फिराक में हैं। खबरों के अनुसार हॉलीवुड स्टार जेसन मामोआ इस फिल्म में बतौर विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं। जेसन को इससे पहले गेम ऑफ थ्रोन्स में भी देखा जा चुका है।
इस फिल्म के बजट की बात करें तो खबरों के अनुसार इस फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ के बीच रखा गया था। लेकिन अब इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये रखा गया है। हालांकि अभी इस बजट में दोनों सितारों की फीस शामिल नहीं है।