Tiger Nageswara Rao:अक्षय, अजय और सलमान ने बनाई रवि तेजा की फिल्मों की रीमेक, अब आई सबसे बड़े चोर की कहानी – Akshay Kumar Ajay Devgn Salman Khan Ranbir Kapoor Made Remakes Of Tiger Nageswara Rao Actor Ravi Teja Films
साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार रवि तेजा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म के जरिए रवि तेजा भले ही हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच पहली बार सिनेमाघरों में अपनी तेलुगु फिल्म के साथ ही पहुंच रहे हों, लेकिन हिंदी फिल्मों के दर्शकों के बीच अपनी डब फिल्मों की वजह से वह खूब लोकप्रिय हैं। साउथ में रवि तेजा को ‘मास महाराजा’ के उपनाम से जाना जाता है। रवि तेजा की कई फिल्मों की हिंदी में रीमेक बन चुकी हैं, चलिए बताते हैं…
निर्देशक के सुभाष की फिल्म ‘इंसान’ रवि तेजा की साल 2002 में रिलीज तेलुगु फिल्म ‘खड्गम’ की हिंदी रिमेक है। फिल्म ‘इंसान’ में अक्षय कुमार, अजय देवगन और तुषार कपूर अहम की मुख्य भूमिकाएं थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक रिक्शा चालक का किरदार निभाया था। वहीं कृष्णा वामसी द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म में रवि तेजा के साथ सोनाली बेंद्रे और प्रकाश राज की मुख्य भूमिकाएं थी। तेलुगू में यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी लेकिन हिंदी में यह फिल्म सफल नहीं रही।
अनजाना अनजानी (1 अक्टूबर 2010)
अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनजाना अनजानी’ रवि तेजा की तेलुगु फिल्म ‘इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम’ का रीमेक है। इस निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। वही पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम’ में रवि तेजा के साथ तनु रॉय और समरीन जैदी की मुख्य भूमिकाएं थी।
राउडी राठौड (1 जून 2012)
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउडी राठौड’ रवि तेजा की ही तेलुगु फिल्म ‘विक्रमारकुडू’ का हिंदी रीमेक है, जिसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था। साल 2006 में रिलीज फिल्म में रवि तेजा के अलावा अनुष्का शेट्टी और विनीत कुमार ने भी अभिनय किया। ‘राउडी राठौड’ में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी थी। इस फिल्म को भी खूब पसंद किया।
किक (25 जुलाई 2014)
अभिनेता सलमान खान भी साउथ सिनेमा के ‘मास महाराजा’ कहे जाने वाले अभिनेता रवि तेजा की फिल्म ‘किक’ की रीमेक में काम कर चुके हैं। रवि तेजा की तेलुगु फिल्म ‘किक’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रवि तेजा के साथ इलियाना डिक्रूज की लीड भूमिका थी। हिंदी में इसकी रिमेक का निर्माण और निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तथा रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिकाएं थी।