यशराज बैनर तले बन रही एक और एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘पठान’ की रिलीज के बाद सभी सिनेप्रेमियों को ‘टाइगर 3’ की रिलीज का इंतजार है। जहां एक तरफ फैंस सलमान खान को टाइगर के रूप में दोबारा देखने के लिए बेकरार हैं, वहीं दूसरी तरफ वे लोग बड़े पर्दे पर एक बार फिर सलमान-शाहरुख की जुगलबंदी देखना चाहते हैं। पहले ही साफ हो चुका है कि किंग खान ‘पठान’ बनकर ‘टाइगर’ की मदद करने फिल्म में एंट्री लेने वाले हैं। इस खबर से सभी लोग काफी खुश थे, लेकिन अब ‘टाइगर 3’ से सलमान-शाहरुख के इस सीक्वेंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
जिस तरह से टाइगर ने पठान की मदद करने के लिए ‘पठान’ में शानदार एंट्री ली थी। वैसे ही पठान भी ‘टाइगर 3’ में टाइगर की मदद करने के लिए आने वाला है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फैंस दोनों सुपरस्टार्स को पर्दे पर एक बार फिर साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इतना ही नहीं दर्शक ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और शाहरुख खान के इस स्पेशल सीक्वेंस में सब कुछ भव्य होने की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें एक सूत्र के हवाले से दावा किया जा रहा है कि, इस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए 35 करोड़ रुपये के एक सेट का निर्माण किया गया है। अगर इस बात में सच्चाई है तो अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि यह सीक्वेंस कितना भव्य होने वाला है।
रिपोर्ट्स में सूत्र का कहना है कि, ‘जब आपके पास एक फिल्म में शाहरुख और सलमान हैं, तो आपको उनके सुपरस्टारडम के साथ न्याय करना होगा ताकि दर्शकों को ऐसा अनुभव पहले कभी न हुआ हो। पठान ने यह शानदार ढंग से किया था और अब टाइगर 3 भी ऐसा ही करने की कोशिश करेगी। दोनों अभिनेता टाइगर 3 में एक एड्रेनालाइन पंपिंग एक्शन सीक्वेंस करने जा रहे हैं, जिसे बेहद बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा है। आदित्य चोपड़ा इस सीक्वेंस को पूरा करने के लिए खूब पैसा खर्च कर रहे हैं। वह एक ऐसा सेट बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं जो इस सीक्वेंस को सबसे शानदार तरीके से पेश कर सके।
Annu Kapoor: अनु कपूर के करीब आने से कतराती थीं प्रियंका चोपड़ा, वजह का खुलासा कर एक्टर ने मचाया था तहलका
आपको बता दें, सलमान खान और शाहरुख खान के इस सीक्वेंस की 8 मई से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले, सूत्र ने खुलासा किया था कि दोनों सुपरस्टार्स कम से कम एक हफ्ते के लिए एक साथ शूटिंग करेंगे। उसके मुताबिक, ‘इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए सात दिन निर्धारित किए गए हैं, इसका मतलब है कि दर्शकों के लिए इसे विजुअल डिलाइट बनाने के लिए बढ़िया योजनाएं बनाई गई हैं। लोगों ने पठान में जो देखा है उसके बाद उम्मीदें आसमान छू रही हैं और निर्माता इस बारे में जानते हैं। इसलिए, यह मान लेना चाहिए कि यश राज फिल्म्स और मनीष शर्मा पठान-टाइगर के बीच इस दृश्य को भारतीय सिनेमा में याद रखने वाला दृश्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।’