Entertainment

Tiger 3:’टाइगर 3′ के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ का टीजर रिलीज, अरिजीत की आवाज पर थिरकते दिखे कटरीना-सलमान – Salman Khan And Katrina Kaif Starrer Tiger 3 First Song Leke Prabhu Ka Naam Teaser Out Watch Video

Salman Khan and Katrina Kaif starrer Tiger 3 First Song Leke Prabhu Ka Naam Teaser out watch video

लेके प्रभु का नाम टीजर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की तीसरी किस्त का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ को एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही बज बना हुआ है। इसी बीच ‘टाइगर 3’ के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी शानदार आवाज दी है। 

इस दिन रिलीज होगा गाना

‘टाइगर 3’ के पहले गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ अरिजीत सिंह की आवाज पर थिरकते हुए नजर आए हैं। फिल्म के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ का धमाकेदार टीजर सामने आ गया है। टीजर में सलमान और कटरीना जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह गाना 23 अक्तूबर को रिलीज होगा। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर साझा किया है। गाने के टीजर में सलमान-कटरीना पूरे स्वैग में दिख रहे हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं। ‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्टस के मुताबिक सलमान की टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली है।  

नवरात्रि के शुभ मौके पर आलिया भट्ट ने खरीदी लग्जरी कार

खलनायक के किरदार में दिखेंगे इमरान हाशमी

फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में सलमान और कटरीना छह साल के बाद एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक के किरदार में नजर आएंगे।

Nupur Sanon: ‘तू अपना देख ले…’, बहन कृति की ‘गनपत’ से ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की टकरार पर नूपुर सेनन का बयान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button