Tiger 3:’टाइगर का मैसेज’ को मिला यूए सर्टिफिकेट, सलमान-कैटरीना की फिल्म के खास वीडियो के रनटाइम का भी खुलासा – Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 First Glimpse Video Tiger Ka Massage Certified Ua Runtime 1 Minute 46 Seconds
सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स अपनी लगातार सफल फिल्मों के साथ पहले से ही भारतीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक बनकर उभरी है। ‘वॉर’ और ‘पठान’ की भारी सफलताओं के बाद फ्रेंचाइजी की ‘टाइगर 3’ रिलीज के लिए तैयार है। वहीं अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
दरअसल, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ की पहली झलक बहुत जल्द अपनी भव्य रिलीज के लिए तैयार है। आदित्य चोपड़ा 27 सितंबर को ‘टाइगर का मैसेज’ का खुलासा करेंगे। यश चोपड़ा की जयंती के मौके पर एक वीडियो के रूप में बुधवार को ‘टाइगर’ के सन्देश का पता चलेगा। सम्भावना जताई जा रही है कि वीडियो में सलमान और कटरीना का खास लुक भी देखने को मिल सकता है। इस वीडियो के साथ ही फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत भी हो जाएगी।