Entertainment

Throwback Thursday:जब सलमान खान की बात सुनकर बुरी तरह भड़क उठे नाना पाटेकर, ‘टाइगर’ के लिए कह दी थी यह बात – Throwback Thursday When Nana Patekar Got Angry On Tiger 3 Actor Salman Khan Read Story Here



सलमान को बॉलीवुड का दंबग भी कहा जाता है। भाईजान का गुस्सा और बयान अक्सर काफी सुर्खियों में रहते हैं। कई बार ऐसा हो चुका है कि अभिनेता अपनी कही बातों की वजह से चर्चा में आए हों। ऐसा ही एक बार तब हुआ जब अभिनेता ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बयान दे दिया था। तब उनकी बातें सुनकर नाना पाटेकर भड़क उठे थे। 


दरअसल, यह बात उस समय की है जब पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंंध लगाया गया था। उरी की घटना के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन पर सलमान ने कहा था कि वे सभी कलाकार हैं। वे वीजा लेकर भारत आते हैं। सरकार ही उन्हें वीजा देती है। अभिनेता के इस बयान पर नाना पाटेकर आगबबूला हो गए थे। सलमान की बात पर पलटवार करते हुए तब उन्होंने कहा था, ”पाकिस्तानी कलाकार बाद में देश पहले है। कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं। सबसे बड़े हीरो कौन हैं? हमारे वो जवान हैं, उनसे बड़ा हीरो कोई नहींं हो सकता। हमारे असल हीरो वो ही हैं। हम बड़े नकली लोग हैं।”


उन्होंने आगे कहा था कि सलमान की बातें ठीक हैं कि वे कलाकार हैं और सरकार ने उन्हें वीजा दिया है, लेकिन जब दो देशों में जंग होती है तो हमे अलग होना चाहिए। नाना के अलावा अजय देवगन ने भी उस समय पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का समर्थन किया था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button