The Kerala Story:फिल्म के विरोध पर छलका योगिता बिहानी का दर्द, बोलीं- मुझे लेकर डरे हुए हैं मेरे पिता – The Kerala Story Row: Actress Yogita Bihani Reveals Her Father Is Scared For Her After Film Controversies
Yogita Bihani
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों जबर्दस्त चर्चा में है। 5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा रही है। दर्शको से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, मगर दूसरी तरफ एक तबका शुरुआत से इस फिल्म के विरोध में जुटा है। वे इसे एजेंडा फिल्म करार दे रहे हैं। फिल्म को लेकर तमाम विरोध और विवाद जारी हैं। इस बीच इस फिल्म की एक्ट्रेस योगिता बिहानी का दर्द छलक आया है। उनका कहना है कि फिल्म को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी से उनके पिता काफी डरे हुए हैं।
एक्ट्रेस ने जताई हैरानी
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ से पहले भी योगिता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस बीच योगिता ने खुलासा किया कि ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर हो रहे विवाद को लेकर उनके पिता डरे हुए हैं। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान योगिता बिहानी ने कहा, ‘हमने बड़ी ईमानदारी से इस फिल्म को बनाया है। हमारे लिए यह फिल्म एक कॉलेज प्रोजेक्ट की तरह थी, जिस पर हमने पूरे समर्पण के साथ काम किया और फिर सबमिट कर दिया। हमें पता नहीं था कि यह होगा। हम सब हैरान थे कि यह फिल्म लोगों को इतना पसंद आ रही है और हम हर दिन हैरान हो रहे हैं। हम सोच रहे है कि अच्छा यह भी हो सकता है।’
पिता को देती हैं तसल्ली
फिल्म को लेकर चल रहे विरोध पर योगिता बिहानी ने बताया कि उनके पिता थोड़े डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘इस विवाद के चलते मेरे पिता डरे हुए हैं। वह मुझसे पूछते हैं कि तुम आराम से घर जा रही हो ना? वह थोड़े डरे हुए हैं और मैं उन्हें अच्छी चीजें बताती हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि सबकुछ ठीक चल रहा है। मैं उन्हें और नहीं डरा सकती। उन्हें मैं उतना ही बताती हूं और वह मुझ पर भरोसा करते हैं।’
100 करोड़ क्लब में होने वाली है शामिल
बता दें कि आज ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज को आठ दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म पांच मई को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है और तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आज आठवें दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 93 करोड़ पार हो गया है। फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल किया है।