Entertainment

The Kerala Story:अमेरिका, कनाडा के 200 से अधिक सिनेमाघरों में ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज, निर्माता का बड़ा दावा – The Kerala Story To Release In Over 200 Theaters In Us, Canada

The Kerala Story to release in over 200 theaters in US, Canada

द केरल स्टोरी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार

अमेरिका और कनाडा के 200 से अधिक सिनेमाघरों में विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हो गई है। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा है कि यह फिल्म एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है। सेन ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में भारतीय व अमेरिकी पत्रकारों से कहा, देश केरल राज्य में लंबे समय से जारी समस्या को अनदेखा कर रहा था।

‘द केरल स्टोरी’ एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है, एक ऐसा आंदोलन है जिसे दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ानी चाहिए। निर्माता विपुल शाह ने कहा, फिल्म में जो दिखाया गया है, उसे लोगों से छिपाया गया था और इसे बताया जाना चाहिए था। 

इस्लाम कुबूलने वाली तीन लड़कियों की है कहानी

निर्माता विपुल शाह ने कहा, हमने दुनिया भर में इस बारे में चर्चा शुरू करने के लिए फिल्म बनाई। फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी बताई गई है जो कथित तौर पर इस्लाम धर्म कबूल करके आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। भाजपा सहित हिंदू दक्षिणपंथियों ने इस फिल्म का समर्थन किया है। तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने फिल्म का बहिष्कार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button