साउथ सुपरस्टार विजय ने लोकेश कनगराज की ‘लियो’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘दलपति 68’ की तैयारी में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। वह ‘लियो’ के साथ-साथ आगामी फिल्म ‘दलपति 68’ को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। कुछ महीनों पहले ही इस फिल्म की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से ही फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्म पर एक नया अपडेट सामने आया है, जो फिल्म में अभिनेता के किरदार से जुड़ा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेंकट प्रभु के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पिता और पुत्र का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। बता दें कि यह खबर तो पहले ही आ चुकी थी कि फिल्म में विजय दोहरी भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अब इसके साथ एक और नया मोड़ सामने आया है। अभिनेता के डबल रोल के साथ फिल्म में एक और नया ट्विस्ट डाला जाएगा।
Section 108 Teaser : अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बोले नवाज, अब गलती सुधार कर अच्छी फिल्में करूंगा
दरअसल, कहा जा रहा है कि ‘दलपति 68’ में विजय के दोनों किरदार एक-दूसरे से बिलकुल विपरीत होंगे। वह दोनों एक दूसरे के सामने दिखाई देंगे यानी एक विजय का मुकाबला दूसरे विजय के साथ होगा। हालांकि इसकी कहानी और अभिनेता के किरदार के बारे में अधिक जानकारी अभी भी गुप्त रखी गई है। जल्द ही कलाकारों से संबंधित आधिकारिक पुष्टि हो जाएगी, लेकिन अब फैंस के बीच इस बात का उत्साह है कि वेंकट प्रभु विजय के दो पात्रों को कैसे प्रदर्शित करेंगे।
Malhar- Priya: शादी के 9 वर्ष बाद ‘राधाकृष्ण’ फेम इस एक्टर का टूटा रिश्ता, पत्नी से सालों से बातचीत थी बंद