Thailand Open:पीवी सिंधु को मिली हार, किरन जॉर्ज ने विश्व नंबर नौ शी यूकी को हराकर चौंकाया; साइना जीतीं – Thailand Open Pv Sindhu Gets Defeated Kiran George Surprises By Defeating World Number Nine Shi Yuqi
किरन जॉर्ज और पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ओडिशा ओपन जीतने वाली देश के उभरते शटलर किरन जॉर्ज ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर नौ चीन के शी यूकी को पहले दौर में पराजित कर दिया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा ने आसान जीत हासिल की। लक्ष्य सेन और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को पहले ही दौर में हार का मुंह देखना पड़ा।
लक्ष्य को जीतने में लगा एक घंटा 10 मिनट
प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के किरन जॉर्ज ने तीसरे वरीय और 2018 विश्व चैंपियनशिप के उपविजेता शी यूकी को 21-18, 22-20 से संघर्ष के बाद पराजित किया। किरन अंतिम-16 में चीन के वेंग हांग यांग से भिड़ेंगे, जिन्होंने पहले दौर में किदांबी श्रीकांत को 21-8, 16-21, 21-14 से हराया। वेंग हांग यांग बीते सप्ताह ही मलयेशिया ओपन के फाइनल में एचएस प्रणय से हारे थे।
लक्ष्य सेन ने चीनी ताईपे के वांग जू वेई को एक घंटा 10 मिनट के संघर्ष में 21-23, 21-15, 21-15 से हराया। सिंधू को कनाडा की मिशेल ली के हाथों 8-21, 21-18, 18-21 से हार मिली। सिंधू बीते सप्ताह मलयेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। बी साई प्रणीत भी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 14-21, 16-21 से हार गए।
बिंग जियाओ से खेलेंगी साइना
साइना नेहवाल ने आसानी के साथ कनाडा की वेन यू झांग को 21-13, 21-7 से पराजित किया, जबकि अश्मिता ने हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-17, 21-14 से हराया। अश्मिता रियो ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और साइना चीन की हे बिंग जियाओ से भिड़ेंगी।
सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने डेनमार्क के रास्मस और फ्रेडरिक सोगार्ड को 21-13, 18-21, 21-17 से 59 मिनट में हराया। ऑरलियांस मास्टर्स जीतने वाले प्रियांशु राजावत को राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मलयेशिया के एनजी जी यांग ने 19-21, 10-21 से हार मिली। हाल ही में स्लोवानिया ओपन जीतने वाले समीर वर्मा को डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन ने 21-15, 21-15 से हराया।