Thailand Masters 2024: Mithun Manjunath Reaches Quarterfinals By Defeating Kidambi Srikanth Mens Singles – Amar Ujala Hindi News Live
मंजूनाथ और श्रीकांत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छठी वरीयता की त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद ने थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि पूर्व नंबर एक भारत के किदांबी श्रीकांत को अपने से कम रैंकिंग के हमवतन मिथुन मंजूनाथ ने उलटफेर में बाहर कर दिया।
इसके अलावा महिला एकल में अश्मिता चालिहा अंतिम-8 के दौर में प्रवेश कर लिया। त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद ने तनीषा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा को 21-15, 24-22 से पराजित किया।
राष्ट्रीय चैंपियन और दनिया में 63वें नंबर के मिथुन मंजूनाथ ने श्रीकांत को 54 मिनट में 21-9, 13-21, 21-17 से हराया। महिला वर्ग में अश्मिता ने ताइवान की यू पो पाई को 21-12, 15-21, 21-17 से हराया। मालविका बनसोड को हालांकि स्थानीय बुसानन के हाथों 22-24, 7-21 से हार मिली।