Sports

Tennis:20 साल के अल्कारेज फिर नंबर एक बने, रोहन बोपन्ना की युगल में सात साल बाद शीर्ष दस में वापसी – Tennis: 20-year-old Alcaraz Again Becomes Number One, Rohan Bopanna Return To Top Ten After 7 Years In Doubles

Tennis: 20-year-old Alcaraz again becomes number one, Rohan Bopanna return to top ten after 7 years in doubles

कार्लोस अल्कारेज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर लौट आए। पेशेवर टेनिस खिलाड़ी संघ (एटीपी) की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, अल्कारेज 6815 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं। अल्कारेज को नंबर एक पर लौटने के लिए पिछले हफ्ते हुए इटालियन ओपन में सिर्फ एक मैच खेलने की जरूरत थी। वह इस प्रतियोगिता में तीसरे दौर तक पहुंचे जहां हंगरी के फेबियन मरोज़ान ने उन्हें शिकस्त दे दी।

अपने हमवतन और 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल की अनुपस्थिति में 20 वर्षीय अल्कारेज फ्रेंच ओपन के शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे। डेनिएल मेदवेदेव ने इटालियन ओपन के फाइनल में होल्गर रूने को हराकर विश्व रैंकिंग में नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। क्वार्टर फाइनल में रूने से हारने वाला जोकोविच तीसरे स्थान पर खिसक गए।

पुरुष युगल रैंकिंग में भारत के रोहन बोपन्ना ने सात साल बाद शीर्ष 10 में वापसी की है। बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन रोम में दूसरे दौर में हार गए थे, लेकिन मौजूदा चैंपियन मेट पाविक और निकोला मेक्टिक के शुरुआती दौर में हारने से भारतीय खिलाड़ी दो पायदान ऊपर चढ़ गए। एकल रैंकिंग में सुमित नागल (256) शीर्ष 300 के अंदर एकमात्र भारतीय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button