Sports

Tennis: Nadal Made A Comeback; Lost In Doubles Match, Will Play Singles Match On Tuesday – Amar Ujala Hindi News Live

Tennis: Nadal made a comeback; Lost in doubles match, will play singles match on Tuesday

राफेल नडाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने लगभग एक साल के बाद प्रोफेशनल टेनिस में वापसी कर ली है। वह चोट के चलते पिछले एक साल से इस खेल से दूर थे। उन्हें जनवरी 2023 में कूल्हे में चोट लगी थी और इससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लग गया। इंजरी के बाद वह पहली बार ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने आए। हालांकि वह पुरुष युगल के मुकाबले में हार गए।

वह 14 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। नडाल और उनके जोड़ीदार मार्क लोपेज को ऑस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल और जॉर्डन थॉम्पसन ने 6-4, 6-4 से हरा दिया। जॉर्डन ने नडाल की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राफेल को वापस कोर्ट पर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं एकल में कई बार हार चुका हूं, इसलिए उन्हें युगल के कोर्ट में हराकर मुझे अच्छा लगा।

मंगलवार को खेलेंगे एकल में मैच

22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल मंगलवार को ब्रिसबेन टूर्नामेंट में पुरुष एकल के मुकाबले में डोमिनिक थिएम के खिलाफ खेलेंगे। इस मैच से उनकी ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों को मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button