Sports

Tennis:डेविस कप में फिर गैर खिलाड़ी भारतीय कप्तान, रोहित राजपाल करेंगे नेतृत्व – Tennis: Non-player Indian Captain Again In Davis Cup, Rohit Rajpal Will Lead

Tennis: Non-player Indian captain again in Davis Cup, Rohit Rajpal will lead

रोहित राजपाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शनिवार को रोहित राजपाल को 31 दिसंबर, 2024 तक भारतीय डेविस कप टीम का फिर से गैर-खिलाड़ी कप्तान नियुक्त किया। एआईटीए ने कहा कि राजपाल के कप्तान के रूप में सफल कार्यकाल का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें फिर से इस पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया।

एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘हमें अपनी डेविस कप टीम के कप्तान के रूप में रोहित राजपाल का कार्यकाल बढ़ाने की खुशी है। उनका नेतृत्व कौशल, खेल की व्यापक जानकारी और हमारे खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता के कारण वह बेहद महत्वपूर्ण बन गए हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button