Sports
Tennis:करमन सानिया के बाद अमेरिका में पेशेवर खिताब जीतने वालीं दूसरी भारतीय, डब्ल्यू 60 आईटीएफ अपने नाम किया – Tennis: Karman Second Indian To Win Professional Title In America After Sania Mirza, Wins W-60 Itf Tournament
करमन कौर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी ने कॅरिअर का अपना दूसरा डब्ल्यू 60 आईटीएफ खिताब जीत लिया। उन्होंने अमेरिका में इवांसविले टूर्नामेंट के फाइनल में यूक्रेन की यूलिया स्ट्रोडूबत्सेवा को 7-5, 4-6, 6-1 से हराया। इस जीत के साथ करमन दिग्गज सानिया मिर्जा के बाद अमेरिका में प्रो खिताब जीतने वालीं दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हो गई हैं।