Telangana:i.n.d.i.a से गठबंधन के सवाल पर केसीआर का तंज- उन्होंने 50 साल तक देश पर शासन किया, तब क्या हुआ? – Telangana Cm K Chandrasekhar Rao Said Parties Of India Ruled The Country For 50 Years What They Did
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव।
– फोटो : ANI
विस्तार
पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में जोरदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों की हर चाल पीएम मोदी को हराने में नाकाम रही है। लेकिन अब देश के 21 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ नाम का गठबंधन बनाया है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ की पार्टियों ने 50 साल तक देश पर शासन किया, तब उन्होंने क्या किया….।
बीआरएस न तो एनडीए के साथ है और न इंडिया गठबंधन के साथ
सीएम केसीआर मंगलवार को महाराष्ट्र के वाटेगांव गांव में अन्नाभाऊ साठे की 103वीं जयंती के सिलसिले में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) न तो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ है और न इंडिया गठबंधन के साथ है। लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें कई पार्टियों का समर्थन प्राप्त है।
मोर्चे काम नहीं करते
उन्होंने आगे कहा कि हम कोई मोर्चा नहीं बनाएंगे क्योंकि वे काम नहीं करते। केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मशहूर दलित कवि अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार साठे के बलिदान को मान्यता दें।