Target:भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निवेश, नवाचार पर देना होगा जोर, वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा बयान – Fm Sitharaman Said To Make India Developed By 2047 Emphasis Will Be On Infrastructure Investment Innovation
निर्मला सीतारमण
– फोटो : ANI
विस्तार
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मुद्दा कई बार पीएम मोदी ने छेड़ा है। वहीं अब इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान आया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार कई पहलुओं पर ध्यान दे रही है। इनमें बुनियादी ढांचे, निवेश, नवाचार और समावेशन हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी संसाधन हैं।
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “The govt is aiming at building an India which will reach its destination of being a developed country by 2047. So in this phase, the emphasis has been on 4 different issues- infrastructure, investment, innovation… pic.twitter.com/odNMROB9op
— ANI (@ANI) July 29, 2023
पहली प्राथमिकता बुनियादी ढांचे की
उन्होंने कहा कि निवेशकों के हित में सरकार के कई सुधारों के साथ ही भारत में एक बड़ी युवा आबादी है और अर्थव्यवस्था की जरूरत के अनुसार उन्हें कुशल बनाने का लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य के साथ चार अलग-अलग पहलुओं पर जोर दिया गया है। हम बुनियादी ढांचे (पहला) पर बहुत अधिक जोर दे रहे हैं। पिछले तीन से पांच वर्षों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सार्वजनिक खर्च में काफी वृद्धि हुई है और 2023-24 में यह आंकड़ा 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।